चीनी राज्य परिषद के अधीन महामारी के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण तंत्र के वसंत त्योहार परिवहन विशेष कार्य दल से मिली खबर के अनुसार 7 जनवरी को (यानी वसंत त्योहार परिवहन का पहला दिन) चीन भर में रेलवे, राजमार्ग, जलमार्ग और नागरिक उड्डयन के जरिए कुल 3 करोड़ 47 लाख 36 हजार यात्रियों ने सफर किया। जिसमें गत महीने की अपेक्षा 11.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 38.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
विशेष रूप से देखा जाय, तो रेलवे ने 60 लाख 18 हजार यात्रियों को पहुंचाया, जिसमें गत महीने की अपेक्षा 13.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और वर्ष 2022 की इसी अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। राजमार्ग ने 2 करोड़ 73 लाख 50 हजार यात्रियों को पहुंचाया, जिसमें गत महीने की अपेक्षा 11.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ और वर्ष 2022 की इसी अवधि की तुलना में 46.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जलमार्ग ने 3 लाख 92 हजार यात्रियों को पहुंचाया, जिसमें गत महीने की अपेक्षा 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और वर्ष 2022 की इसी अवधि की तुलना में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। नागरिक उड्डयन ने 9 लाख 76 हजार यात्रियों को पहुंचाया, जिसमें गत महीने की अपेक्षा 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई और वर्ष 2022 के इसी अवधि की तुलना में 24.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ। राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे यातायात की मात्रा 3 करोड़ 21 लाख 3 हजार वाहन रही, जिसमें गत महीने की अपेक्षा 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई , और वर्ष 2022 में इसी अवधि की तुलना में 9.8 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)