Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन के च्यांग्सू प्रांत के हर गांव में 5G की पहुंच

पूर्वी चीन के च्यांग्सू प्रांत ने हर गांव में टेलीफोन और ब्रॉडबैंड पहुंच हासिल करने के बाद, अब सभी प्रशासनिक गांवों में 5G की पहुंच हो गई है।

गौरतलब है कि जून 2019 से, इस प्रांत में कुल 2 लाख 33 हजार 5G बेस स्टेशन बनाए गये हैं, जिनमें से 66 हजार 5G बेस स्टेशन प्रशासनिक गांवों के भीतर हैं, जिनका कुल निवेश 8.7 अरब युआन से अधिक है। वर्तमान में, च्यांग्सू प्रांत के 13,700 से अधिक गांवों के मुख्य स्थान 5G सिग्नल से कवर हैं। 

च्यांग्सू प्रांतीय कृषि और ग्रामीण मामलों के विभाग की उप निदेशक छाओ लीहोंग ने कहा कि 5G, हाई-स्पीड ऑप्टिकल नेटवर्क और पेइतो नेविगेशन प्रणाली के आधार पर, च्यांग्सू प्रांत कृषि इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (आईओटी) प्रबंधन सेवा प्लेटफ़ॉर्म की साढ़े 4 हजार से अधिक संस्थाओं और ग्राउंड आईओटी उपकरणों के 24 हजार सेट तक पहुंच है। प्रांत में स्मार्ट कृषि मशीनरी और उपकरणों की कुल संख्या 90 हजार इकाइयों से अधिक है, और साल 2023 में प्रांत की कृषि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री 130 अरब युआन से अधिक होने की उम्मीद है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version