Australia में रासायनिक विस्फोट से फैक्ट्री में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड ने मौके पर पाया काबू

फायर रेस्क्यू विक्टोरिया ने बताया कि डेरिमुट में फैक्ट्री में आग लगने के बाद अग्निशमन दल स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11:20 बजे स्वान ड्राइव पर पहुंचे।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के पश्चिम में बुधवार को एक फैक्ट्री में रासायनिक विस्फोट से भीषण आग लग गयी, जिसकी जानकारी प्राप्त होने के बाद अधिकारी वहां जांच के लिये पहुंचे। फायर रेस्क्यू विक्टोरिया ने बताया कि डेरिमुट में फैक्ट्री में आग लगने के बाद अग्निशमन दल स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11:20 बजे स्वान ड्राइव पर पहुंचे।

अग्निशमन प्राधिकरण ने कहा, ‘हवाई उपकरणों सहित विशेषज्ञ उपकरण घटनास्थल पर हैं। एल्बियन, ब्रेब्रुक, ब्रुकलिन, डेरिमुट, लावर्टन नॉर्थ, सनशाइन, सनशाइन वेस्ट, टोटेनहम, ट्रुगनिना इलाके के लिए सामुदायिक सलाह चेतावनी जारी की गई है। आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त उपकरणों को लगातार घटनास्थल पर तैनात किया जा रहा है। विक्टोरिया पुलिस के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुये कहा कि किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है और परिसर के अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा,‘‘स्वान ड्राइव बंद होने के साथ-साथ सुरक्षा के लिए डियर पार्क बाईपास पर पश्चिम की ओर जाने वाले यातायात को रोक दिए जाने से क्षेत्र में यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित होने की आशंका है।‘‘ मेलबर्न के केंद्रीय व्यापार जिले से लगभग 17 किलोमीटर पश्चिम में स्थित, डेरिमुट आठ हजार से अधिक निवासियों का घर है, उपनगर का स्वान ड्राइव कई वितरण केंद्रों और गोदामों को जोड़ता है।

- विज्ञापन -

Latest News