बीजिंग: चीन के दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के झेनक्सिओनग काउंटी में पिंगडिंगशान कोयला खदान में शुक्रवार को कोयला और गैस फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए और दो अन्य लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों की तलाश में खदान में बचावकर्मियां का अभियान जारी है।