जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में एक स्कूल बस और ट्रेन की टक्कर में पांच विद्यार्थियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। परिवहन विभाग ने कहा कि बस और मालगाड़ी की टक्कर बुधवार अपराह्न में पूर्वी- दक्षिण अफ्रीका के मपुमलांगा प्रांत के मिडलबर्ग में एक लेवल क्रॉसिंग पर हुई। विभाग ने कहा कि दुर्घटना में पांच बच्चों की मौत हो गई और 20 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से भाग गया। बयान में कहा गया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के परिवहन मंत्री बारबरा क्रीसी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से स्कूल परिवहन से सड़क सुरक्षा अभियान को तेज करने का आह्वान किया और सड़क उपयोगकर्ताओं से अत्यधिक सावधानी बरतने, खासकर लेवल क्रॉसिंग पर और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई में गौतेंग प्रांत के जोहान्सबर्ग के निकट एक मिनी बस-ट्रक की टक्कर में 12 विद्यार्थियों और एक चालक सहित 13 लोग मारे गए थे तथा सात अन्य घायल हो गए थे।