वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग कांफ्रेंस का हासिल

बीते 20 से 23 सितंबर तक चीन के एन्हुई प्रांत के प्रमुख शहर हेफ़ेई चार दिनों दुनियाभर की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां जुटीं। मौका था, विश्व विनिर्माण दिवस के आयोजन का। यहां सवाल यह उठता है कि आखिर यह आयोजन चीन में ही क्यों हुआ तो इसका सीधा जवाब यह है कि विनिर्माण क्षेत्र में चीन की.

बीते 20 से 23 सितंबर तक चीन के एन्हुई प्रांत के प्रमुख शहर हेफ़ेई चार दिनों दुनियाभर की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां जुटीं। मौका था, विश्व विनिर्माण दिवस के आयोजन का। यहां सवाल यह उठता है कि आखिर यह आयोजन चीन में ही क्यों हुआ तो इसका सीधा जवाब यह है कि विनिर्माण क्षेत्र में चीन की दुनिया में बढ़ती हिस्सेदारी। दुनियाभर के कुल विनिर्माण का तीस फीसद चीन में ही विनिर्मित होता है।  दिलचस्प यह है कि 14 वर्षों से चीन लगातार इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नंबर बना हुआ है। अब चीन का दावा है कि अपनी मौजूदा आर्थिक वृद्धि के ही साथ उसका विनिर्माण उद्योग अपने उच्च-स्तरीय मानदंडों को बनाए रखते हुए बौद्धिक स्तर के साथ ही हरित विकास को गति देगा।

पूर्वी चीन में एन्हुई स्थित है। यहां की प्रांतीय सरकार ने यह आयोजन चीन के केंद्रीय सरकारी एजेंसियों के समूह और कई वैश्विक औद्योगिक संघों के साथ प्रयाजोति किया था। विश्व विनिर्माण कांफ्रेंस  यानी डब्ल्यूएमसी का यह छठवां संस्करण रहा। इस आयोजन में कंपनियों ने वैश्विक स्तर पर चल रही विनिर्माण की जानकारी के साथ ही अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का भी प्रदर्शन किया। वैश्विक स्तर के इस आयोजन की खासियत यह है कि इसके विगत के सत्रों में 3,600 से अधिक विनिर्माण परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। चीन की मुद्रा के हिसाब से इन समझौतों से कुल 1.5 खरब युआन से अधिक का निवेश हुआ। इसी कड़ी में विगत दिनों आयोजित छठवीं कांफ्रेंस का लक्ष्य एन्हुई प्रांत की उन्नत विनिर्माण क्षमताओं से ना सिर्फ दुनिया भर का परिचय कराना है, बल्कि उन्हें वैश्विक स्तर पर बढ़ावा भी देना है। यह लक्ष्य तभी हासिल हो सकता है, जब वैश्विक स्तर पर विनिर्माण उद्योग के महारथियों के बीच आपसी तालमेल बढ़े और उनके बीच समझौते हों। 

एन्हुई प्रांत के आर्थिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार, प्रांत ने वर्षों के विकास के बाद एक आधुनिक औद्योगिक प्रणाली स्थापित करने में सफल हुआ है, जिसमें 40 प्रमुख क्षेत्रों को शामिल हैं। इनमें विनिर्माण उद्योग के 31 प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

एन्हुई प्रात के गवर्नर वांग क्विंगज़ियान के अनुसार, राज्य के औद्योगिक समूहों को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ते हुए 10 नए ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देना जरूरी है, जो उभर रहे हैं। उनके अनुसार, एन्हुई प्रांत को अपने उपकरण निर्माण उद्योग से एक खरब युआन और सूचना प्रौद्योगिकी और नई सामग्री उद्योग से 500 अरब युआन का व्यावसायिक राजस्व मिलना चाहिए। एक तरह से एन्हुई प्रांत का लक्ष्य यही है। 

डब्ल्यूएमसी के मंच के इस्तेमाल से एन्हुई ने केंद्र शासित राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों, निजी उद्यमों और विदेशी उद्यमों के साथ-साथ हांगकांग, मकाओ और ताइवान के उद्यमों और विदेशी चीनी उद्यमों के बीच परियोजना के साथ सहयोग को भी बढ़ावा दिया है। राज्य के एक अधिकारी के मुताबिक, इस कांफ्रेंस के दौरान एन्हुई प्रांत के 16 शहरों ने अपनी विनिर्माण ताकत और सहयोग को अपनी प्रदर्शनियों के जरिए देश और दुनिया के सामने रखा। दुनिया में अपनी विनिर्माण उद्योग की गुणवत्ता और ताकत दिखाने के लिए चीन ने बहुत इंतजाम किया था। इस कांफ्रेंस में चीन के अग्रणी विनिर्माण कंपनियां मसलनसिनोपेक ग्रुप, चाइना बाओवू स्टील ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सिनोकेम ग्रुप, चाइना मिनमेटल्स कॉरपोरेशन, हेंगली ग्रुप, एसएआईसी मोटर कॉरपोरेशन लिमिटेड, हुआवेई, एफएडब्ल्यू ग्रुप, झेजियांग रोंगशेंग होल्डिंग ग्रुप और बीवाईडी ग्रुप शामिल रहे। गौरतलब है कि ये कंपनियां दुनिया के साथ ही चीन की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हैं।

चीन की विनिर्माण कंपनियों ने सामूहिक रूप से, 52.01 खरब युआन का कुल परिचालन राजस्व प्राप्त किया है, पिछले साल की तुलना में 1.86 प्रतिशत अधिक है। यहां ध्यान रखने की बात यह भी है कि इन कंपनियों ने नवाचार को भी अपना प्रमुख अंग बनाए रखा है। जिसके तहत चीन की शीर्ष 500 विनिर्माण इकाइयों ने अनुसंधान और विकास यानी आर एंड डी में 1.23 खरब युआन का निवेश किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.51 प्रतिशत ज्यादा है। दिलचस्प यह भी है कि इन कंपनियों के पास 14.937 लाख वैध पेटेंट भी हैं, जिनमें 717,300 वे पेटेंट हैं, जिनका चीन ने आविष्कार किया है। चीनी कंपनियों के पेटेंट जहां 3.85 प्रतिशत और आविष्कार के पेटेंट में 11.35 प्रतिशत की बढ़ाती है। चीन की इन शीर्ष 500 कंपनियों ने कुल 7.29 खरब युआन की विदेशी मुद्रा की कमाई की है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.81 प्रतिशत अधिक है, इन कंपनियों 7.13 खरब युआन का विदेशी परिचालन राजस्व है। चीन के झेजियांग, शेडोंग, जियांग्सू, गुआंग्डोंग और हेबेई प्रांतों के पास 500 शीर्ष कंपनियां हैं। इनमें एन्हुई की चौदह कंपनियां, चेरी होल्डिंग, टोंगलिंग नॉनफेरस मेटल्स ग्रुप, कोंच ग्रुप, सनग्रो, अनहुई ट्रुचम एडवांस्ड मैटेरियल्स एंड टेक्नोलॉजी, जेएसी ग्रुप, गोशन हाई-टेक, शेनयिंग इंटरनेशनल, हांगलू स्टील स्ट्रक्चर, तियानकांग ग्रुप, झोंगडिंग ग्रुप, गुजिंग ग्रुप भी शामिल हैं। 

डब्ल्यूएमसी के जरिए पता चला कि स्मार्ट फ़ैक्टरियाँ बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती हैं। इस कांफ्रेंस में सरकारी अधिकारियों के अलावा, फॉर्च्यून ग्लोबल 500 में शामिल उद्यमों और बहुराष्ट्रीय निगमों के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष का थीम रहा,  “बेहतर भविष्य के लिए बौद्धिक विनिर्माण”। उम्मीद की जा रही थी कि इस थीम के जरिए यह आयोजन चीन के घरेलू और वैश्विक खिलाड़ियों के बीच स्मार्ट विनिर्माण के संदर्भ में यह आयोजन क्षेत्रीय केंद्र बनने में एन्हुई की महत्वाकांक्षाओं को जमीनी हकीकत बनाने में मदद करेगा। जिस तरह इस आयोजन में करीब साढ़े तीन सौ अरब युआन यानी करीब 49.2 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश आया है, उससे लगता तो है कि अपने लक्ष्य में यह आयोजन सफल रहा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  (लेखक— उमेश चतुर्वेदी)

- विज्ञापन -

Latest News