विज्ञापन

भूकंप के तेज झटकों से एक बार फिर हिली इस देश की धरती, पिछली बार हुई थी 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क: पश्चिमी अफगानिस्तान में रविवार सुबह एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में आए तेज भूकंप के झटकों के बाद हजारों लोग मारे गए और पूरे गांव तबाह हो गए हैं।  .

- विज्ञापन -

इंटरनेशनल डेस्क: पश्चिमी अफगानिस्तान में रविवार सुबह एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में आए तेज भूकंप के झटकों के बाद हजारों लोग मारे गए और पूरे गांव तबाह हो गए हैं।

 

अफगानी न्यूज़ चैनल टोलो न्यूज की खबर के मुताबिक हेरात में 6.3 तीव्रता का भूकंप मापा गया है। बीते हफ्ते भी हेरात प्रांत में 6.3 की भूकंप आया था जिसमें 2500 लोगों की जान चली गई।

 

घरों से बाहर निकले लोग

तेज भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। पिछले एक हफ्ते में भूकंप से हुई तबाही के बाद लोगों में अब भी खौफ है। हालांकि, अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

अब तक 4 हजार से अधिक लोगों की मौत

अफगानिस्तान के लोग एक के बाद एक भूकंप के तेज झटके महसूस कर रहे हैं। इसमें अब तक 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में आया भूकंप सीरिया और तुर्की में आए भूकंप से भी कई अधिक भयावह है। यूनिसेफ ने कहा है कि पहले आए भूकंपों में मरने वालों में 90 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे।

Latest News