ओटावा: कनाडा के अधिकारियों ने दावा किया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपियों को जमानत पर रिहा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि चारों आरोपी प्री-ट्रायल हिरासत में हैं। कनाडा मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश कोलंबिया में आरसीएमपी के प्रवक्ता कॉर्पोरल अराश सईद ने कहा, ‘हां, सभी संदिग्ध अभी भी हिरासत में हैं, मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है।’
बीसी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संदिग्ध हिरासत में हैं और उन्हें 11 फरवरी को न्यू वेस्टमिंस्टर कोर्ट हाऊस में पेश होना है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में चारों आरोपियों को जमानत मिलने की बात कही गई थी। 18 जून 2023 को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्झर की ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारा की पार्किग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में करण बराड़, कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह को आरोपी बनाया गया।