वांशिगटन: अमरीका में 240 से अधिक वर्ष से शक्ति का प्रतीक रहे ‘बाल्ड ईगल’ को मंगलवार को देश का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संसद द्वारा उन्हें भेजे गए उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसमें संयुक्त राज्य संहिता में संशोधन करके बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय पक्षी के रूप में नामित किया गया है। माना जा रहा है कि अमरीका में इतने दशकों से शक्ति का प्रतीक रहे सफेद सिर, पीली चोंच और भूरे रंग वाले इस पक्षी को वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अपेक्षित सम्मान मिला है।