Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

America ऐसी बातें कहना जारी रखेगा जो China को पसंद नहीं : Antony Blinken

सैन फ्रांसिस्कोः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को ‘‘तानाशाह’’ करार देने वाली उनकी टिप्पणी का बचाव करते हुए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ऐसी बातें कहना जारी रखेगा जो चीन को पसंद नहीं हैं। सैन फ्रांसिस्को में बुधवार को एशिया-प्रशांत आíथक सहयोग शिखर सम्मेलन के मौके पर एक साल से अधिक समय बाद हुई दोनों राष्ट्रपतियों की पहली मुलाकात और द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने को लेकर उपयोगी चर्चा के कुछ ही घंटों बाद बाइडन ने शी को ‘‘तानाशाह’’ बताया था।

खबर में बताया कि जब इस बात पर जोर देकर पूछा गया कि क्या बाइडन की टिप्पणियां चीन को लेकर अमेरिकी सरकार के रुख से संबंधित थीं, तो ब्लिंकन ने जवाब दिया कि राष्ट्रपति ‘‘हम सभी के लिए ऐसा ही बोलते हैं।’’ ब्लिंकन ने कहा, कि ‘राष्ट्रपति हमेशा खुलकर बोलते हैं और वह हम सभी के लिए भी ऐसा कहते रहते हैं। हम ऐसी बातें कहते रहेंगे और करते रहेंगे जो चीन को पसंद नहीं है। मेरा मानना है कि वे (चीन) भी ऐसा करना और कहना जारी रखेंगे जो हमें पसंद नहीं है।’’ ब्लिंकन ने कहा, कि ‘यह कोई हैरानी वाली बात नहीं है और मुझे नहीं लगता कि यह किसी के लिए खबर होनी चाहिए, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम पिछली बैठक में क्या हासिल कर पाए।’’

Exit mobile version