विज्ञापन

मोदी से वार्ता से पहले दिसानायके का हुआ रस्मी स्वागत

Anura Kumara Dissanayake : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया ‘‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम एक सभ्यतागत साझीदार का स्वागत कर रहे हैं।.

Anura Kumara Dissanayake : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया ‘‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम एक सभ्यतागत साझीदार का स्वागत कर रहे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर रस्मी स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में स्वागत किया।’’ श्रीलंकाई राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद यह दिसानायके की पहली विदेश यात्रा है। वह हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ वार्ता करेंगे, जिसके बाद दोनों नेताओं द्वारा समझौतों का आदान-प्रदान तथा प्रेस वक्तव्य जारी किये जाएंगे।

शाम को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होटल आईटीसी मौर्या में दिसानायके से मुलाकात करेंगे। बाद में श्रीलंका के राष्ट्रपति ‘राष्ट्रपति भवन’ में श्रीमती मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

दिसानायके भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यापारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। यात्रा के दौरान वह बोधगया भी जाएंगे।

गौरतलब है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रविवार शाम को तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर यहां पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने होटल में श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।

Latest News