25 अक्टूबर को हांगचो एशियन पैरा गेम्स के तीसरे दिन की प्रतियोगिता में चीनी टीम ने तीन विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 51 स्वर्ण पदक जीते । भारतीय टीम ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन किया और दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाए।
उस दिन ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता में 7 चीनी एथलीटों ने स्वर्ण पदक जीते। तैराकी में चीनी टीम ने न सिर्फ 16 स्वर्ण पदक जीते, बल्कि दो विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े। भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चीनी टीम ने 4 में से 3 स्वर्ण पदक जीते। वेलोड्रोम में चीनी और जापानी दोनों एथलीटों ने जोरदार ताकत दिखाई और दोनों ने 2 स्वर्ण पदक जीते।
चीनी टीम ने टेबल टेनिस में भी 10 स्वर्ण पदक जीते। भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय टीम के दोनों एथलीटों ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)