Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bangladesh : एंबुलेंस और ट्रक की हुई जबरदस्त टक्कर, 6 लोगों की मौत

ढाकाः बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 101 किमी दक्षिण में शरतपुर जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों को लेकर जा रही एक एंबुलेंस एक ट्रक से टकरा गई। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक सहित सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बचावकर्मियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से शवों को निकालने के लिए उन्हें घंटों तक राहत कार्य करना पड़ा। जिले की अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप निदेशक मोहम्मद सेलिम मिया ने पत्रकारों को बताया कि, घने कोहरे के कारण स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4:20 बजे ढाका जा रही एम्बुलेंस कंप्रेस्ड नेचुरल गैस ट्रक से जा टकराई।

उन्होंने कहा कि, मृतकों में मरीज और एंबुलेंस चालक और एक सहायक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी है। एंबुलेंस मरीज को ढाका के एक अस्पताल ले जा रही थी, तभी वह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। खराब राजमार्गों, खराब रखरखाव वाले वाहनों, अयोग्य चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग द्वारा निगरानी की कमी के कारण दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं के लिए बांग्लादेश की मृत्यु दर अधिक है। एक स्थानीय संगठन, बांग्लादेश पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में देश भर में 7,617 सड़क, रेलवे और जलमार्ग दुर्घटनाओं में कुल 10,858 लोग मारे गए, और 12,875 अन्य घायल हुए।

 

 

Exit mobile version