ढाका : बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद नें अपनी सेवानिवृति बाद वह लेखन कार्यों विशेषकर अपनी जीवनी लिखने की इच्छा जतायी है। हामिद राष्ट्रपति के रुप में लगातार दो कार्यकाल पूरा करने के बाद अप्रैल में बंगभवन (राष्ट्रपति भवन) छोड़ रहे हैं। उनका कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त होगा। देश के अगले (22वें) राष्ट्रपति का चुनाव हो चुका है। नए राष्ट्रपति 24 अप्रैल से पदभार ग्रहण करने वाले हैं। बंगलादेश के मुख्य चुनाव आयोग ने देश के 22वें राष्ट्रपति के नाम का एलान कर दिया है। आयोग ने कहा है कि पूर्व न्यायाधीश और स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बंगलादेश के नए राष्ट्रपति होंगे। सोमवार को उन्हें निर्विरोध रुप से चुना गया। वे वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे।
अपने 64 साल के लंबे राजनीतिक जीवन में अब्दुल हमीद के कई पत्रकारों से अच्छे संबंध रहे हैं। इसलिए, जाने से पहले, उन्होंने उनमें से कुछ को रविवार को बंगभवन में आमंत्रित किया। उन्होंने उनसे विभिन्न यादों के बारे में बात की और उन्हें अपनी सेवानिवृत्ति की योजना के बारे में बताया। इस समय निवर्तमान राष्ट्रपति ने सेवानिवृत्ति का जीवन लिखकर व्यतीत करने की इच्छा व्यक्त की। हमीद ने कहा कि वह बंगभवन छोड़ देंगे और फिर राजधानी में निकुंजा के आवास पर जाएंगे। कभी-कभी वह अपनी जन्मस्थली मिथमॉइन भी जाएंगे। और खाली समय लिखने में बिताएं।
इससे पूर्व रविवार की शाम से ही आमंत्रित पत्रकारों का बंगभवन के दरबार हॉल में जुटना शुरु हो गया था. शाम साढ़े सात बजे के करीब निवर्तमान राष्ट्रपति वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आमंत्रित पत्रकारों से बातचीत की। प्रोटोकॉल को धता बताते हुए उन्होंने पत्रकारों से हाथ मिलाया और सभी के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें भी ¨खचवाईं। हामिद ने अपने भाषण में पत्रकारों से अपने अच्छे संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने लंबे राजनीतिक जीवन में पत्रकारों का भरपूर समर्थन मिला है। मैंने जीवन भर ईमानदारी से राजनीति की है। अपने 64 साल के जीवन में मुङो पत्रकारों से कुछ भी नकारात्मक नहीं मिला, मैं उनका आभारी हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकारों के साथ मेरे हमेशा अच्छे संबंध रहे। मेरे आपके साथ बहुत अच्छे संबंध थे, खासकर तब जब मैं डिप्टी स्पीकर था और जब तक मैंने स्पीकर के रुप में पदभार नहीं संभाला।’’ हामिद ने यह भी कहा,‘‘42 दिनों के बाद मैं लोगों के बीच लौटूंगा। मुङो अच्छा लग रहा है कि मैं सम्मान के साथ विदा लेने में सक्षम हूं। मैं सभी का आभारी हूं।’’ इस समय, राष्ट्रपति ने पत्रकारों को होर क्षेत्र और ढाका में निकुंजा में अपने निवास का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।
राष्ट्रपति की प्रेस सचिव ज़ैनल आबेदीन, अनुभवी पत्रकार अबेद खान और नईमुल इस्लाम खान, मीडिया व्यक्तित्व शेख सिराज, नेशनल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सैफुल आलम, प्रेस क्लब की वर्तमान अध्यक्ष फरीदा यास्मीन और महासचिव श्यामल दत्ता, एकतर टीवी के सीईओ मोज़म्मेल हक बाबू द्वारा संचालित इस अवसर पर बीएफयूजे के पूर्व अध्यक्ष मंजुरुल अहसन बुलबुल, डीबीसी मंजुरुल इस्लाम के मुख्य संपादक, एटीएन बांग्ला जी मामून के कार्यकारी संपादक, पत्रकार आशीष सैकत, नफीजा दौला और नीलाद्री शेखर सहित अन्य ने भी विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी की।