बर्लिनः जर्मनी के तट पर उत्तरी सागर में मंगलवार को दो मालवाहक जहाज आपस में टकरा गए, जिसके बाद कई लोग लापता हो गए। जर्मनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जर्मनी के सेंट्रल कमांड फॉर मैरीटाइम इमरजेंसी ने बताया कि हेल्गोलैंड द्वीप से करीब 22 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में मंगलवार तड़के पोलेसी और वेरिटी नाम के दो जहाज आपस में टकरा गए। इमरजेंसी कमांड ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ एक ब्रिटिश ध्वज वाला जहाज डूब गया।
बड़ी खबरें पढ़ेंः बड़ी खबर: पुल से नीचे गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की…
संस्था के मुताबिक, एक व्यक्ति को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसको चिकित्सा उपचार दिया गया जबकि बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा है। संस्था के मुताबिक, 299 फुट लंबा और 46 फुट चौड़ा यह जहाज जर्मनी के ब्रेमेन से ब्रिटेन के इम्मिनघम बंदरगाह की ओर जा रहा था। वहीं, दूसरा विशाल जहाज पोलेसी, जिस पर बहामास का ध्वज लगा था, पानी पर तैरता रहा और उसपर 22 लोग सवार थे। जहाज हैमबर्ग से स्पेन के कोरुआ की ओर जा रहा था।
बड़ी खबरें पढ़ेंः हाईवे पर एक साथ टकराए 158 वाहन, कई लोगों की हुई मौत, 25 घायल