Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ी खबर: फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, 21 लोगों की मौत, 18 घायल

रोमः इटली के वेनिस शहर में यूक्रेनी नागरिकों समेत विदेशी पर्यटकों को ले जा रही बस एक फ्लाईओवर से नीचे गिर गई जिससे कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गए। वेनिस शहर के एक अधिकारी रेनातो बोरासो ने बताया कि मेस्त्रे बोरॉ में हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों में से चार की हालत गंभीर है। वेनिस के एक अधिकारी मिचेल डी बारी ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Varanasi में ट्रक और कार की हुई जबरदस्त टक्कर, 8 लोगों की मौत
बोरासो ने बताया कि कुछ पीड़ित यूक्रेनी नागरिक हैं और बस पर्यटकों को एक कैम्प ले जा रही थी। वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि घटनास्थल का दृश्य तबाही जैसा था और उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के लिए शहर में शोक की घोषणा की है।
बड़ी खबरें पढ़ेंः Congress सरकार की शक्ति योजना ने Karnataka की महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर : Rahul Gandhi
स्थानीय मीडिया के अनुसार, बस फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही मेस्त्रे की रेल की पटरियों से कुछ मीटर दूर गिरी और गिरने के बाद उसमें आग लग गई। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हादसे पर ‘‘गहरा दुख’’ जताया है।
Exit mobile version