Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ब्राज़ील चीन को महत्वपूर्ण साझेदार मानता है: गेराल्डो अल्कमिन

हाल ही में ब्राज़ील के उप राष्ट्रपति और विकास, उद्योग, विदेश व्यापार और सेवा मंत्रालय के मंत्री गेराल्डो अल्कमिन ने साओ पाउलो स्टेट के इरासेमापोलिस शहर में ग्रेट वॉल मोटर ब्राजील ब्रांच की न्यू कार एक्सपीरियंस गतिविधि में भाग लेते समय सीएमजी संवाददाता को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि ब्राज़ील चीन को महत्वपूर्ण साझेदार मानता है। ब्राज़ील-चीन सहयोग अत्यधिक पूरक और पारस्परिक रूप से लाभकारी है, जिसकी व्यापक संभावना है। उन्होंने बल देकर कहा कि कुछ समय पहले ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने चीन की राजकीय यात्रा की, जिससे दोनों देशों के साझेदार संबंध मजबूत हुए हैं।
गेराल्डो अल्कमिन ने कहा कि राष्ट्रपति लूला की चीन यात्रा बहुत सफल रही है। दोनों नेताओं की भेंट और ब्राज़ील व चीन के बीच प्राप्त व्यापार समझौतों ने दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये बहुत मौके दिये हैं, साथ ही दोनों के व्यापारिक संबंधों को भी मजबूत किया है। वास्तव में वाणिज्य और पूंजी-निवेश के पक्ष में चीन ब्राज़ील का सब से महत्वपूर्ण सहयोग साझेदार बन गया है।
ब्राज़ील से मिले आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 तक ब्राज़ील व चीन के बीच व्यापार लगातार पाँच सालों तक एक खरब डॉलर से ऊपर रहा है। चीन लगातार 14 वर्षों तक ब्राज़ील का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार बना। अल्कमिन के अनुसार भविष्य में ब्राज़ील और चीन व्यापार के अलावा डिजिटल अर्थव्यवस्था, हरित अर्थव्यवस्था, अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों के सहयोग पर ध्यान देंगे। यह कम कार्बन, पर्यावरण संरक्षण और नवाचार की विशेषता वाले पुनर्औद्योगीकरण की ब्राजील सरकार की अवधारणा के अनुरूप है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version