विज्ञापन

बढ़ने वाली हैं Canada की मुश्किलें, अब India ने दी ये नई चेतावनी

टोरंटोः भारत द्वारा कनाडाई राजनयिकों को मिली छूट वापस लिए जाने की चेतावनी के बाद कनाडा ने बृहस्पतिवार को अपने देश के 41 राजनयिकों को नई दिल्ली से वापस बुलाए जाने की घोषणा की हैं। कनाडा ने आरोप लगाए हैं कि उपनगरीय वैंकूवर में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या में.

- विज्ञापन -

टोरंटोः भारत द्वारा कनाडाई राजनयिकों को मिली छूट वापस लिए जाने की चेतावनी के बाद कनाडा ने बृहस्पतिवार को अपने देश के 41 राजनयिकों को नई दिल्ली से वापस बुलाए जाने की घोषणा की हैं। कनाडा ने आरोप लगाए हैं कि उपनगरीय वैंकूवर में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या में भारत का हाथ हो सकता है। भारत ने कनाडा पर अलगाववादियों और ‘‘आतंकवादियों’’ को शरण देने का आरोप लगाया लेकिन निज्जर की हत्या में संलिप्तता के आरोपों को ‘‘बेतुका’’ बताकर खारिज कर दिया और इन आरोपों को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए राजनयिक कदम उठाए हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः  शादी के इतने साल बाद एक पिता अपनी बेटी को बैंड-बाजे के साथ क्यों लाया घर?

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने बृहस्पतिवार को कहा कि 41 राजनयिकों और परिजन को भारत से बुला लिया गया है। जॉली ने कहा कि शेष 21 कनाडाई राजनयिकों को छूट मिलती रहेगी और वे भारत में ही रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘41 कनाडाई राजनयिकों और उनके 42 आश्रितों को मिली छूट किसी मनमानी तारीख को हटा लिए जाने का खतरा था और इससे उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। हमारे राजनयिक और उनका परिवार अब (भारत से) रवाना हो गए हैं।’’

बड़ी खबरें पढ़ेंः Raj Kundra ने Shilpa Shetty को ट्विटर में Message कर मचा दिया तहलका, देखें Live Video

जॉली ने कहा कि राजनयिक छूट हटाना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है और इसी वजह से कनाडा भारतीय राजनयिकों के खिलाफ इसी प्रकार का कदम उठाने की धमकी नहीं देगा। उन्होंने कहा, ‘‘राजनयिक विशेषाधिकार और छूट को एकतरफा तरीके से हटाया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत है और राजनयिक संबंधों पर जिनेवा संधि का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसा करने की धमकी देना अनुचित और तनाव बढ़ाने वाला है।’’ जॉली ने कहा कि भारत के फैसले से दोनों देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के स्तर पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कनाडा भारत के तीन प्रमुख शहरों में निजी सेवाएं रोक रहा है।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बेहद खूबसूरत है पंजाब के इस दिग्गज नेता की बेटी, Social Media पर मचाया तहलका, देखें Photos

इससे पहले, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत से कनाडाई राजनयिकों की संख्या कम किए जाने को कहा था। उन्होंने कहा था कि उनकी संख्या कनाडा में सेवारत भारतीय राजनयिकों की संख्या से अधिक है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि 45 वर्षीय सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ‘‘भारत की संलिप्तता’’ होने की आशंका है। भारत कई वर्षों से कहता रहा है कि भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक निज्जर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा भी रद्द कर दिए हैं। कनाडा ने इसे लेकर जवाबी कदम नहीं उठाया है। इससे पहले कनाडा ने अपने देश में सेवारत एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था ,जिसके बाद भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने का कदम उठाया था।

बड़ी खबरें पढ़ेंः मेले में टूटा झूला, हवा में लटके रहे लोग, देखें Video कैसे लाेगाें की जान अटकी

Latest News