विज्ञापन

इस साल यांग्त्ज़ी नदी के किनारे बंदरगाहों का कार्गो थ्रूपुट अधिक

वर्ष 2023 में चीन के यांग्त्ज़ी नदी के किनारे स्थित बंदरगाहों का कार्गो थ्रूपुट 3 अरब 88 करोड़ टन तक पहुंचने की संभावना है,

वर्ष 2023 में चीन के यांग्त्ज़ी नदी के किनारे स्थित बंदरगाहों का कार्गो थ्रूपुट 3 अरब 88 करोड़ टन तक पहुंचने की संभावना है, जो पिछले साल की तुलना में 8.1 प्रतिशत अधिक है। चीनी परिवहन मंत्रालय के यांग्त्ज़ी नदी नेविगेशन प्रशासन ने 26 दिसंबर को इसकी जानकारी दी।
बताया जाता है कि इस साल यांग्त्ज़ी नदी से जुड़ा पर्यटन बाजार गर्म बना रहा। अनुमान है कि अंतरप्रांतीय पर्यटन के यात्रियों की संख्या 12 लाख 80 हजार होगी, जो महामारी से पहले की वृद्धि दर की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।
इसके अलावा, इस साल यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट में जहाज तट पर बिजली का उपयोग 12 करोड़ किलोवाट घंटे तक पहुंचेगा, जो पिछले साल की तुलना में 64 फीसदी ज्यादा है। यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट में जहाज के कचरे और जीवन के प्रदूषित जल के वितरण मात्रा में क्रमशः 50.2 प्रतिशत और 30.8 प्रतिशत का इजाफा होगा। यांग्त्ज़ी नदी जल प्रणाली में नवीन ऊर्जा और स्वच्छ ऊर्जा जहाजों की संख्या 300 से अधिक है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News