विज्ञापन

चीन में केंद्रीय ग्रामीण कार्य बैठक हुई आयोजित

Central Rural Work Meeting : केंद्रीय ग्रामीण कार्य बैठक 17 से 18 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुई। इस बैठक में वर्तमान ग्रामीण कार्य की स्थिति व चुनौतियों का विश्लेषण किया गया और वर्ष 2025 में कृषि, गांव और किसान कार्य का इंतजाम किया गया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ग्रामीण कार्य पर अहम निर्देश.

Central Rural Work Meeting : केंद्रीय ग्रामीण कार्य बैठक 17 से 18 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुई। इस बैठक में वर्तमान ग्रामीण कार्य की स्थिति व चुनौतियों का विश्लेषण किया गया और वर्ष 2025 में कृषि, गांव और किसान कार्य का इंतजाम किया गया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ग्रामीण कार्य पर अहम निर्देश दिये।

शी ने कहा कि वर्ष 2024 में चीन का अनाज उत्पादन नयी ऊंचाई पर पहुंचा है, किसानों की आय स्थिरता से बढ़ी और ग्रामीण समाज का सौहार्द और स्थिरता बनी रही, जिसने आर्थिक व सामाजिक गुणवत्ता-विकास के लिए मजबूत समर्थन दिया है। वर्ष 2025 ग्रामीण कार्य का बखूबी अंजाम देने के लिए शहरों और गांवों के मिश्रित विकास पर कायम रहकर ग्रामीण सुधार और गहराने, समर्थन व्यवस्था संपूर्ण बनाना और चौतरफा तौर पर ग्रामीण पुनरोत्थान बढ़ाना चाहिए।

शी ने कहा कि खेतों की लाल रेखा का सख्त पालन कर गुणवत्ता से ऊंचे मापदंड वाले खेतों का निर्माण बढ़ाना, कृषि विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा साजो सामान के समर्थन को मज़बूत करना चाहिए ताकि अनाज और महत्वपूर्ण उपजों के उत्पादन व सप्लाई की स्थिरता को सुनिश्चित किया जाए।

शी ने बल दिया कि विभिन्न स्तरों की सरकार को कृषि व गांव के विकास को प्राथमिकता देने पर कायम रहकर कृषि व गांव के आधुनिकीकरण को गति देना, कृषि के आधार और गांवों की समृद्धि को और मज़बूत बनाकर किसानों का जीवन अधिक समृद्धि बनाना चाहिए। हमें कृषि शक्ति के निर्माण की ओर ठोस कदम उठाने चाहिए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Latest News