Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China : कोयला खदान में हुई दुर्घटना, 3 लोगों की मौत 

बीजिंगः उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान में दुर्घटना होने से 3 लोगों की मौत हो गई। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सरकारी प्रसारक के मुताबिक, बुधवार को जब यह हादसा हुआ, उस वक्त चार लोग कोयला भंडारण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बंकर की सफाई कर रहे थे। यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना की वजह क्या है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई तथा बचावकर्मी एक व्यक्ति को बचाने में सफल रहे। यह दुर्घटना प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र शांक्सी स्थित हुआजिन कोकिंग कोल कंपनी में हुई। चीन बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए खदान की सुरक्षा में सुधार के लिए काम कर रहा है। अगस्त में शांक्सी में कोयला खदान में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं, सितंबर में दक्षिणी चीन के गुइझोउ प्रांत में कोयला खदान में आग लगने से 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। पिछले महीने, शांक्सी में एक कोयला खनन कंपनी की इमारत में भीषण आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई थी तथा दर्जनों लोग घायल हो गए थे। हालांकि, आग कोयला खदान के भीतर नहीं लगी थी।
Exit mobile version