China और Germany को मिलकर वैश्विक चुनौतियों से निपटना चाहिए : शी चिनफिंग

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 नवंबर को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वार्ता की ।उन्होंने बल दिया कि चीन और जर्मनी जिम्मेदार बड़े देश हैं ।दोनों को न सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों का अच्छा विकास कर सहयोग व साझी जीत का रोल मॉडल बनना चाहिए ,बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और बहुपक्षवाद.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 नवंबर को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वार्ता की ।उन्होंने बल दिया कि चीन और जर्मनी जिम्मेदार बड़े देश हैं ।दोनों को न सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों का अच्छा विकास कर सहयोग व साझी जीत का रोल मॉडल बनना चाहिए ,बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और बहुपक्षवाद की रक्षा कर हाथ में हाथ डालकर वैश्विक चुनौतियों से निपटना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि चीन जर्मनी सहयोग खुला और व्यावहारिक है और निरंतर विकसित हो रहा है ।वर्तमान में चीन जर्मनी व्यापार का स्थिर विकास हो रहा है और दोनों पक्षों के निवेश में बड़ा उत्साह दिखाई देता है ।130 से अधिक जर्मन उद्यम छठे सीआईआईई में भाग लेंगे ।यह चीन के प्रति जर्मन उद्यमों द्वारा डाला गया विश्वास का वोट है ।

उन्होंने बल दिया कि चीन यूरोप को सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार और बहुध्रुवीकरण में एक महत्वपूर्ण ध्रुव के रूप में देखता है ।आशा है कि जर्मनी यूरोपीय संघ को चीन के साथ न्यायपूर्ण बाजार स्पर्द्धा और मुक्त व्यापार और वैश्विक व्यावसायिक चेन तथा सप्लाई चेन की स्थिरता की सुरक्षा को बढ़ाएगा । स्कोल्ज ने कहा कि जर्मनी चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग गहराने को उत्सुक है ।जर्मनी यूरोपीय संघ-चीन संबधों के सकारात्मक विकास को बढ़ाने को तैयार है ।दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट पर भी चर्चा की ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)   

- विज्ञापन -

Latest News