Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China और Russia ने शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,सहयोग और साझी जीत का नया रास्ता निकालाः चीनी विदेश मंत्रालय

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांगवनपिन ने 19 जनवरी को चीन-रूस संबंध की चर्चा में बताया कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन और रूस ने शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,सहयोग और साझी जीत का नया रास्ता निकाला है ,जिस ने दोनों देशों की जनता को ठोस लाभ दिया है और वैश्विक शासन के सुधार के लिए महत्वपूर्ण व रचनात्मक भूमिका निभायी है।

नये साल में हम रूस के साथ रणनीतिक संपर्क मजबूत कर व्यावहारिक सहयोग गहराने ,अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतांत्रिकरण और अधिक न्यायपूर्ण व निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थापना करने के लिए तैयार है ताकि मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए अधिक योगदान दिया जा सके।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version