Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन ऑटोमोबाइल चार्जिंग और स्वैपिंग पारिस्थितिक सम्मेलन आयोजित होगा

पहला चीन ऑटोमोबाइल चार्जिंग और स्वैपिंग पारिस्थितिक सम्मेलन 19 से 21 दिसंबर तक चीन के चच्यांग प्रांत के हांगचो शहर में आयोजित होगा। सम्मेलन में चार्जिंग और स्वैपिंग बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में चार्जिंग पाइल के निर्माण, उच्च गुणवत्ता वाली चार्जिंग सेवा, बैटरी स्वैप मोड और विदेशी निर्यात आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
अब चीन में नवीन ऊर्जा वाहनों का विकास बड़े पैमाने पर और वैश्वीकरण की दिशा में बढ़ रहा है। नवीन ऊर्जा वाहन, विशेषकर इलेक्ट्रिक कार की तेज वृद्धि के चलते चार्जिंग की समस्या सामने आ रही है। चार्जिंग बुनियादी संस्थापनों की सेवा क्षमता पर लोगों का ध्यान आकर्षित हो रहा है।
इसकी स्थिति में चार्जिंग और स्वैपिंग उद्योग का तेज विकास कायम रहा, जो गर्म व्यवसाय और निवेश की मुख्य दिशा बन गया है। चार्जिंग गठबंधन के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2022 से अक्तूबर 2023 तक हर महीने नए स्थापित सार्वजनिक चार्जिंग पाइल्स की औसत संख्या करीब 70 हजार रही। अक्तूबर 2023 में इसकी वृद्धि दर वर्ष 2022 की समान अवधि की तुलना में 50.3 प्रतिशत अधिक है।
चीनी राज्य परिषद ने पिछले जून में चार्जिंग बुनियादी संस्थापनों की व्यवस्था के निर्माण और वर्ष 2023 तक विकास का लक्ष्य निर्धारित किया। इसका उद्देश्य चार्जिंग और स्वैपिंग व्यवसाय का स्वस्थ, तेज और श्रेष्ठ विकास किया जाना है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version