Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेल्ट एंड रोड के बारे में चीन स्थित यूएन समन्वयक के विचार

चीन सरकार और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने सितंबर 2016 में बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण का ज्ञापन संपन्न किया। यह बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण में चीन सरकार और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच संपन्न पहला सरकारी ज्ञापन है। बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण के महत्व के बारे में चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र समन्वयक सिद्धार्थ चटर्जी ने कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल से अफ्रीका में बड़ा परिवर्तन हुआ। संयुक्त राष्ट्र संघ और अधिक सहयोग और मानव प्रगति के बारे में ज्यादा वार्ता चाहता है।

उन्होंने कहा कि विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बेल्ट एंड रोड के ढांचे में परियोजनाएं 150 से अधिक देशों से संबंधित हैं। इनसे 76 लाख लोग अत्यधिक गरीबी से बाहर निकलेंगे और 3 करोड़ 20 लाख लोग मध्यम गरीबी से मुक्ति होंगे। यह संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यूएन का लक्ष्य मानव जाति का समान विकास ही है।

सिद्धार्थ चटर्जी तीसरे बेल्ट एंड रोड अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच की प्रतीक्षा में हैं। उन्होंने आशा जताई कि शिखर मंच से और अच्छे से सहयोग को बढ़ाया जाएगा और बहुपक्षवाद की रक्षा की जाएगी, ताकि वर्ष 2023 से पहले अनवरत विकास लक्ष्य साकार करने में मदद की जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version