चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 8 मई को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि 18 और 19 मई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग शैनशी प्रांत की राजधानी शीआन शहर में चीन-मध्य एशिया शिखर बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।मध्य एशिया के पाँच देशों के राष्ट्रपति इस में भाग लेंगे ।यह इस साल चीन में आयोजित पहली महत्वपूर्ण कूटनीतिक गतिविधि होगी और राजनयिक सम्बंधों की स्थापना के 31 सालों में 6 देशों के राष्ट्रपति पहली बार आफलाइन तौर पर शिखर बैठक करेंगे ,जो चीन और मध्य एशियाई देशों के सम्बंधों के विकास इतिहास में मील का पत्थर होगा ।
परिचय के अनुसार शिखर बैठक में राष्ट्रपति शी चिनफिंग अहम भाषण देंगे ।विभिन्न देशों के राष्ट्रपति चीन व मध्य एशिया सम्बंध के विकास इतिहास का सिंहावलोकन करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों पक्षों के सहयोग औऱ समान चिंता वाले महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे ।वे महत्वपूर्ण राजनीतिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करेंगे ।विश्वास है कि विभिन्न पक्षों की समान कोशिशों से यह शिखर बैठक चीन-मध्य एशिया सम्बंधों का नया ब्लूप्रिंट खींच कर सहयोग का नया युग शुरू करेगी ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)