Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सीओपी 28 में चाइना कॉर्नर खुला

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सीओपी 28 का आयोजन 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हो रहा है। इस दौरान, चाइना कॉर्नर 30 नवंबर को खुल गया, जिसका उद्घाटन समारोह दुबई में विश्व एक्सपो सिटी के ब्लू जोन में आयोजित हुआ। चीनी पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री हुआंग रुनछ्यु और जलवायु परिवर्तन मामलों के लिए चीन के विशेष दूत श्ये चनहुआ ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया।    

उद्घाटन समारोह में हुआंग रुनछ्यु ने कहा कि चीन ने हरित, निम्न-कार्बन और उच्च-गुणवत्ता वाले विकास पर डटे रहते हुए जलवायु परिवर्तन से सक्रिय रूप से निपटने के लिए राष्ट्रीय रणनीति लागू की, कार्बन शिखर तक पहुंचने और कार्बन तटस्थ बनने के लिए गंभीर प्रतिबद्धता जतायी और इसे पारिस्थितिक सभ्यता निर्माण एवं समग्र आर्थिक व सामाजिक विकास के समग्र खाका में शामिल किया। चीन सीओपी 28 की सफलता को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने, एक निष्पक्ष, उचित, सहकारी और उभय जीत वाली वैश्विक जलवायु शासन प्रणाली की स्थापना को बढ़ावा देने और संयुक्त रूप से स्वच्छ और सुंदर दुनिया का निर्माण करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहता है।

वहीं, श्ये चनहुआ ने कहा कि एक जिम्मेदार प्रमुख विकासशील देश के रूप में, चीन ने हमेशा जलवायु कार्रवाई के रणनीतिक दृढ़ संकल्प का पालन किया है। चीन का आर्थिक और सामाजिक विकास एक व्यापक हरित परिवर्तन ट्रैक पर चल पड़ा है। पवन, सौर, जल और बायोमास बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता दुनिया में पहले स्थान पर है। वर्तमान में चीन पवन ऊर्जा फोटोवोल्टिक उपकरण और पावर बैटरियों का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन गया है, जिससे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा परिनियोजन की लागत में उल्लेखनीय गिरावट आई, विकासशील देशों को स्वच्छ, विश्वसनीय और किफायती ऊर्जा प्राप्त करने में सहायता मिली है। 

बता दें कि सीओपी 28 के दौरान, चाइना कॉर्नर नौ थीम दिवस आयोजित करेगा, यानी कि उद्घाटन दिवस, युवा दिवस, शमन दिवस, प्रौद्योगिकी व पूंजी दिवस, अनुकूलन दिवस, सहयोग दिवस, नवीकरणीय ऊर्जा दिवस, डिजिटल परिवर्तन दिवस और उद्यम दिवस।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version