चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 24 नवंबर को पेइचिंग में यात्रा पर आयी फ्रांसीसी विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना से मुलाकात की ।उन्होंने कहा कि चीन फ्रांस के साथ अधिक मजबूत और जीवंत द्विपक्षीय संबंध बनाने का उत्सुक है ताकि दोनों देशों और विश्व की समृद्धि व विकास को बढ़ावा दिया जाए ।
उन्होंने कहा कि इस साल से राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति मैक्रोन के रणनीतिक नेतृत्व में चीन फ्रांस संबंध का स्थिर विकास हुआ है और दोनों ने अपनी स्थिरता से विश्व में निश्चितता और सकारात्मक ऊर्जा डाली है ।वैश्विक चुनौतियों के सामने चीन फ्रांस के साथ घनिष्ठ समंव्य कर एक साथ जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता संरक्षण जैसे नाजुक मुद्दों पर ध्यान देना चाहता है ।
कोलोना ने बताया कि फ्रांस और चीन दोनों यूएन सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य हैं ,जो विश्व शांति व विकास की समान जिम्मेदारी उठाते हैं । फ्रांस चीन के साथ अगले साल राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर उच्च स्तरीय आवाजाही घनिष्ठ करेगा ,राजनीतिक विश्वास मजबूत करेगा ,आर्थिक ,व्यापारिक व सांस्कृतिक सहयोग गहराएगा ,एक साथ वैश्विक चुनौतियों का सामान करेगा और विश्व शांति व समान विकास के लिए बड़े देशों की भूमिका निभाएगा ।
उस दिन चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कोलोन के साथ वार्ता की । वांग यी ने कहा कि चीन फ्रांस के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करेगा विश्व में । कोलोना ने कहा कि फ्रांस चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहराएगा ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)