चीन में सब से ऊंचे स्थल पर स्थित पवन बिजली घर का उत्पादन शुरू

3 अगस्त को चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के त्सोमेइ जिले के चेकु कस्बे में स्थित पवन बिजली घर का ग्रिड से जुड़कर उत्पादन शुरू हुआ ।वहां की ऊँचाई समुद्र सतह से 5000 मीटर से अधिक है ।यह चीन में सब से ऊँचे स्थल पर स्थित पवन बिजली परियोजना है । इस परियोजना के निर्माता.

3 अगस्त को चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के त्सोमेइ जिले के चेकु कस्बे में स्थित पवन बिजली घर का ग्रिड से जुड़कर उत्पादन शुरू हुआ ।वहां की ऊँचाई समुद्र सतह से 5000 मीटर से अधिक है ।यह चीन में सब से ऊँचे स्थल पर स्थित पवन बिजली परियोजना है ।
इस परियोजना के निर्माता चीनी त्रिघाटी ग्रुप के अनुसार पहले जत्थे के पाँच 3.6 मेगावेट बिजली जनरेटर सफलता से तिब्बत के मुख्य बिजली ग्रेड से जोड़े गये हैं ,जो विश्व पठार पर पवन बिजली परियोजा के निर्माण में एक चमत्कार माना जाता है । इस परियोजना का निर्माण पूरा करने के बाद सालाना बिजली उत्पादन 20 करोड़ किलोवाट प्रतिघंटा होगा ,जो आसपास के 1 लाख 40 हजार परिवारों की बिजली मांग पूरी की जाएगी।
चीनी त्रिघाटी ग्रुप के इस परियोजना के जिम्मेदार व्यक्ति वांग लांग ने बताया कि 3.6 मेगावाट पवन बिजली जनरेटर के इम्पेलर का व्यास 160 मीटर है और पवन बिजली जनरेटर की ऊँचाई 90 मीटर है । प्रगतिशील तकनीकों के प्रयोग से वह कठोर प्राकृतिक वातावरण में दीर्घकाल तक स्थिरता से चल सकता है ।
पवन बिजली जगत में समुद्री सतह से 3500 मीटर से 5500 मीटर तक ऊँचा क्षेत्र सुपर ऊँचा क्षेत्र कहा जाता है ।त्सोमेइ जिले के चेकु में स्थित यह परियोजना तिब्बत में सुपर ऊंचे क्षेत्र में पवन बिजली के विकास व अनुसंधान तथा वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी रोल मॉडल परियोजना भी है ,जो चीन में सुपर ऊंचे क्षेत्र में पवन बिजली के विकास और क्षेत्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए बहुत महत्व रखता है । (साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News