Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जीवन का नया तरीका लाया है चाइना इंटरनेशनल कंज्यूमर गुड्स एक्सपो 

तीसरा चाइना इंटरनेशनल कंज्यूमर गुड्स एक्सपो 10 से 15 अप्रैल तक चीन के हाईनान प्रांत के हाईखो शहर में आयोजित हो रहा है। इस बार एक्सपो की थीम है एक साथ खुलेपन का मौका साझा करें और एक साथ सुन्दर जीवन बनाएं। एक्सपो में प्रमुख प्रदर्शक उपभोक्ताओं को एक नई जीवन शैली और अनुभव लाने का प्रयास करते हुए अपनी “ब्लैक टेक्नोलॉजी” दिखाते हैं।

महामारी के बाद के युग में पर्यटन के एक नये तरीके के रूप में कैंपिंग लोकप्रिय बना। जर्मन कंपनी कार्चर ने इस एक्सपो में नई वायरलेस मल्टी-फंक्शनल क्लीनिंग मशीन OC 3 फोल्डेबल को लॉन्च किया। बिना असेंबली, पोर्टेबिलिटी और लचीलेपन और तेज यूएसबी चार्जिंग के फायदों के साथ, यह न केवल “साफ करने में मुश्किल” की समस्या को हल करता है, बल्कि कई परिदृश्यों में उपभोक्ताओं की सफाई की जरूरतों को भी पूरा करता है।

इस बार के एक्सपो में स्वास्थ्य संरक्षण प्रमुख विषयों में से एक बन गया है। ओसिम(OSIM) ने uDream 5-सेंस बॉडी चेयर को जारी किया, जो डेटा के माध्यम से शरीर की स्थिति की निगरानी और ट्रैक कर सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को यह समझने में मदद मिलती है कि रोजमर्रा की घटनाएं तनाव के स्तर को कैसे प्रभावित करती हैं।

हाल के कई वर्षों में यॉच, जीवन के एक नए तरीके के रूप में, धीरे-धीरे उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन में प्रवेश कर रहा है। 12 अप्रैल को एक्सपो के अधीन एक यॉच प्रदर्शनी हाईखो शहर के नेशनल सेलिंग बेस पब्लिक डॉक में आयोजित होगी। जिस में देश-विदेश से आए प्रसिद्ध यॉच ब्रॉंड भाग लेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version