विज्ञापन

दुनिया के लिए नया मंच बना चीन इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो

China International Import Expo : शांगहाई में 5 नवंबर से शुरू हुआ 7वां चीन इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो (CIIE) ग्लोबल इनोवेटर्स के लिए एक बड़ा मंच है। एक्स्पो में हेल्थकेयर से लेकर सस्टेनेबिलिटी उद्योग जगत की कई बड़ी कंपनियां नई टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर रही हैं। शांगहाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ।.

- विज्ञापन -

China International Import Expo : शांगहाई में 5 नवंबर से शुरू हुआ 7वां चीन इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो (CIIE) ग्लोबल इनोवेटर्स के लिए एक बड़ा मंच है। एक्स्पो में हेल्थकेयर से लेकर सस्टेनेबिलिटी उद्योग जगत की कई बड़ी कंपनियां नई टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर रही हैं। शांगहाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ। एक्सपो के 7वें एडिशन में 129 देशों और क्षेत्रों से 3,496 उत्पादक शामिल हुए हैं। इस आयोजन में 297 फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनियों ने भाग लिया है। यह एक्सपो के लिए एक नया रिकॉर्ड है।

77 देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन की सहभागिता

चीन इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो की प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए 77 देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन एक साथ आए हैं। इनमें फ्रांस, मलेशिया, निकारागुआ, सऊदी अरब, तंजानिया और उज्बेकिस्तान अतिथि देश के रूप में शामिल हैं। यही नहीं 152 देशों, क्षेत्रों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के राजनीतिक और बिजनेस लीडरों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। 7वें एडिशन तक आते-आते अब एक्सपो का दायरा 32,000 वर्ग मीटर तक हो गया है, जो एक्सपो के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 

चीनी आधुनिकीकरण के लिए खाका

चीन की खुली व्यापारिक नीति की तरह CIIE की फिलोस्पी भी दुनिया का स्वागत करती है। इम्पोर्ट एक्सपो की मेजबानी करना दुनियाभर के देशों के लिए चीन के दरवाजे खुलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एक तरह से यह खुली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए चीन की ओर से उठाया गया ठोस कदम है। इस साल जुलाई में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की 20वीं केंद्रीय समिति ने अपना तीसरा सत्र समाप्त किया, जिसमें चीनी आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने के लिए सुधार को और गहरा करने के लिए एक भव्य खाका तैयार किया गया।

सुधार और विकास पर जोर

चीनी की कम्युनिस्ट पार्टी  ने कहा कि व्यापक रूप से सुधार को और गहरा करने के लिए खुलेपन के लिए सकारात्मक नजरिया बनाए रखना जरूरी है। सुधार जितना गहरा होगा खुलेपन के स्तर की आवश्यकताएं उतनी ही अधिक होंगी। खुलेपन का स्तर जितना ऊंचा होगा, सुधार को उतना ही बढ़ावा मिलेगा। सीपीसी की 20वीं केंद्रीय समिति के तीसरे अधिवेशन के बाद आयोजित एक महत्वपूर्ण आर्थिक कूटनीतिक घटना के रूप में इस वर्ष का सीआईआईई व्यापक रूप से सुधार को और गहरा करने, उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने और उच्च स्तरीय खुलेपन को आगे बढ़ाने में चीन के आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और व्यावहारिक कार्यों पर जोर देता है।

दुनिया के लिए नया अवसर बना CIIE 

सुपर-साइज चीनी बाजार के आधार पर CIIE ने नई प्रदर्शनियों को व्यापारिक वस्तु बनाने और कंपनियों को अधिक निवेश के अवसर खोजने का मौका दिया है। यह वैश्विक सहमति बढ़ाने और एक खुली विश्व अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य स्रोत बन गया है, जिससे चीन के आगे के विकास के माध्यम से दुनिया के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं।

1,130 से अधिक विदेशी कंपनियों ने किया व्यापार

CIIE ने लगातार इनोवेशन और ग्रीन डेवलपमेंट को अपनाया है। एक्सपो के पिछले छह संस्करणों में लगभग 2,500 नए उत्पाद, तकनीक और सर्विस को पहली बार प्रदर्शित किया गया। 7वें सीआईआईई ने पहली बार न्यू मटेरियल सेक्शन की स्थापना की, जिसमें 400 से अधिक प्रतिनिधि नए उत्पाद, तकनीक और सर्विस को दुनिया के सामने रखा। CIIE के पहले 6 आयोजनों में 420 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का व्यापार हुआ है। इसके अलावा 1,130 से अधिक विदेशी कंपनियों ने पूरे देश में व्यापार शुरू किया। एक्सपो के सभी सात संस्करणों में कुल 186 कंपनियों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। 

कम विकसित देशों को शून्य-टैरिफ ट्रीटमेंट 

CIIE में इस साल 37 अल्पविकसित देशों के विक्रेताओं के लिए 120 से अधिक निःशुल्क प्रदर्शनी बूथ उपलब्ध कराए गए हैं। अल्पविकसित देशों के लिए एकतरफा खुलापन बढ़ाने के लिए एक्सपो ने अफ्रीकी कृषि उत्पादों के लिए प्रदर्शनी क्षेत्र का भी विस्तार किया है। इस साल 1 दिसंबर से चीन अपने साथ राजनयिक संबंध रखने वाले सभी कम विकसित देशों को 100 प्रतिशत टैरिफ लाइनों के लिए शून्य-टैरिफ ट्रीटमेंट देगा। इस महत्वपूर्ण उपाय की घोषणा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच (FOCAC) के 2024 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में की थी। चीन इस तरह के उपाय को लागू करने वाला पहला देश है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  (लेखक—दिव्या तिवारी)

Latest News