Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China मलेशिया का एक महत्वपूर्ण आर्थिक भागीदार है : मलेशियाई प्रधानमंत्री

मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने 8 मार्च को कुआलालंपुर में आयोजित 2023 “मलेशिया में निवेश” फोरम में भाषण दिया, जिसमें कहा गया कि चीन आर्थिक विकास का एक प्रमुख इंजन और मलेशिया का एक महत्वपूर्ण आर्थिक भागीदार है। अनवर ने कहा कि वर्ष 2023 में वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी भी धीमी वृद्धि और मुद्रास्फीति जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है। चीन एक प्रमुख आर्थिक इंजन और मलेशिया के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक भागीदार है।

मलेशियाई निवेश विकास प्राधिकरण द्वारा 8 तारीख को जारी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में चीन मलेशिया में विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्रोत था। मलेशिया ने कुल 36 अरब से अधिक अमेरिकी डॉलर के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को मंजूरी दी है और चीन से निवेश 12.2 अरब से ज्यादा डॉलर तक पहुंच गया है, जो 33.9 प्रतिशत का हिस्सा था।

उधर, चीन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2022 में चीन और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार की मात्रा 203.6 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंची, जिसमें साल 2021 की तुलना में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीन लगातार 14 वर्षों से मलेशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया है। बता दें कि “मलेशिया में निवेश” मलेशिया का एक महत्वपूर्ण वार्षिक आर्थिक मंच है। प्रधानमंत्री अनवर ने मंच पर जोर देते हुए कहा कि मलेशिया एक खुली आर्थिक नीति बनाए रखेगा, नए परिवर्तनों के अनुकूल नए अवसरों का लाभ उठाएगा, ताकि समावेशी और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version