Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China ने बौद्धिक संपदा अधिकार की वैधिक सुरक्षा स्थिति पर श्वेत पत्र किया जारी

23वां विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस करीब आने के समय चीनी सर्वोच्च जन न्यायालय ने 20 अप्रैल को वर्ष 2022 में बौद्धिक संपदा अधिकार की वैधिक सुरक्षा स्थिति पर श्वेत पत्र जारी किया । इसमें मुकदमों की सुनवाई ,सुनवाई तंत्र के निर्माण ,अंतरराष्ट्रीय सहयोग समेत विभिन्न पहलुओं में बौद्धिक संपदा अधिकार की वैधिक सुरक्षा में प्राप्त नयी प्रगति का परिचय दिया गया ।

इस श्वेत पत्र के अनुसार वर्ष 2022 में चीनी अदालतें निरंतर महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कुंजीभूत तकनीकों के बौद्धिक संपदा अधिकार की कानूनी सुरक्षा को मजबूत करती रहीं ।पिछले साल बौद्धिक संपदा अधिकार संबंधी 5 लाख 40 हजार से अधिक मामलों का निपटारा किया गया ,जिनमें विदेशी बौद्धिक संपदा अधिकार संबंधी लगभग 9 हजार मामले शामिल हैं। अब चीन में 558 बुनियादी स्तर के न्यायालयों को बौद्धिक संपदा अधिकार सिविल मामले निपटने का अधिकार हासिल है। 

चीनी सर्वोच्च जन न्यायालय के उपाध्यक्ष थाओ काइ युआन ने बताया कि बौद्धिक संपदा अधिकार की वैधिक सुरक्षा में चीन का अंतरराष्ट्रीय प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है ।चीनी न्यायालय सक्रियता से विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार संगठन के ढांचे के तहत वैश्विक बौद्धिक संपदा अधिकार शासन में भाग ले रहे हैं और अन्य देशों व क्षेत्रों के साथ विधि सहयोग गहराकर संबंधित अंतरराष्ट्रीय नियमों व मापदंडों के सुधार को बढ़ावा दे रहे हैं ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

   

Exit mobile version