Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China ने बच्चों के smartphone का इस्तेमाल करने का समय प्रतिदिन अधिकतम दो घंटे निर्धारित करने का रखा प्रस्ताव

बीजिंगः चीन की इंटरनेट निगरानी संस्था ने बच्चों के ज्यादा समय तक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर अंकुश लगाने के लिए नियम तैयार किए हैं। चीन के साइबरस्पेस प्रशासन (सीएसी) ने इस संबंध में बुधवार को अपनी साइट पर मसौदा दिशा-निर्देश भी प्रकाशित कर दिए हैं। संस्था के इस कदम से सोशल मीडिया मंच और ऑनलाइन गेम चलाने वाली टेनसेंट और बाइटडांस जैसी कंपनियों को झटका लगा है।

मसौदे के अनुसार, नाबालिगों को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जबकि 16 से 18 वर्ष की आयु के किशोर-किशोरी दिन में केवल दो घंटे ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अनुसार इसी तरह आठ से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को दिन में केवल एक घंटे ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को केवल 40 मिनट की अनुमति दी जाएंगी।

नाबालिगों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उपयुक्त समझे जाने वाले ऐप और मंच जैसी कुछ ही सेवाओं को इसमें छूट रहेगी। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि किन इंटरनेट सेवाओं को छूट दी जाएगी। सीएसी ने कहा कि मसौदा दिशा-निर्देशों पर दो सितंबर तक लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि नए नियम कब से लागू होंगे।

Exit mobile version