Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन-रूस के मैत्रीपूर्ण सहयोग का नया अध्याय लिखने को तैयार China

रूस की राजकीय यात्रा से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूसी न्यूजपेपर और आरआईए नोनोस्टी की वेबसाइट पर ‘आगे बढ़कर चीन और रूस के मैत्रीपूर्ण सहयोग व समान विकास का नया अध्याय जोड़ो’ शीर्षक आलेख जारी किया। शी चिनफिंग ने आलेख में कहा कि दोनों देश स्वतंत्र कूटनीति अपनाते हैं और द्विपक्षीय संबंध अपनी कूटनीति में प्राथमिकता देते हैं ।दस वर्षों में दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में बड़ी प्रगति प्राप्त की है ,जो नये युग में दाखिल हुए हैं ।पिछले वर्ष चीन-रूस व्यापार 1 खरब 90 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया। चीन लगातार 13 साल तक रूस का सब से बड़ा व्यापार साझेदार बना रहा।

शी चिनफिंग ने कहा कि मेरी आसन्न रूस-यात्रा एक मैत्रीपूर्णं ,सहयोगी और शांतिपूर्ण यात्रा है ।मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ चीन-रूस सर्वांगीण रणनीतिक समन्वित साझेदारी के विकास का नया दृष्टिकोण,नया स्वरूप और नये कदम तय करने को तैयार हूं। यूक्रेन संकट की चर्चा में शी चिनफिंग ने कहा कि‘जटिल सवाल का सरल समाधान नहीं होता है,हमें विश्वास है कि अगर विभिन्न पक्ष समान ,चतुर्मुखी सहयोग व निरंतर सुरक्षा धारणा का पालन कर समान ,विवेकतापूर्ण और व्यावहारिक वार्ता करेंगे ,तो यूक्रेन संकट के समाधान का समुचित रास्ता निश्चय ही निकाल सकेंगे और दीर्घकालिक शांति व सर्वव्यापी सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे ।

शी ने कहा कि भविष्य में चीन, चीनी शैली वाले आधुनीकरण बढ़ाने पर कायम रहकर गुणवत्ता विकास पूरा करेगा और उच्च स्तरीय वैदेशिक खुलेपन का विस्तार करेगा ,जो रूस समेत विश्व के विभिन्न देशों को नये विकास मौके प्रदान करेगा।

Exit mobile version