Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिकी कानून विभाग की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के दृढ़ विरोध में चीन

चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने 26 अप्रैल को पेइचिंग स्थित अमेरिका के न्याय विभाग और एफबीआई के प्रतिनिधियों के सामने अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा दुर्भावनापूर्ण रूप से तथाकथित “सीमा पार दमन” को अफवाह बनाने और पुलिसकर्मियों समेत 40 चीनी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करने के मामले को गंभीरता से उठाया और विरोध जताया।

प्रवक्ता ने कहा कि चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय अमेरिका की कार्रवाई का दृढ़ विरोध करता है। अमेरिका के कानूनी विभागों ने खुद को निष्पक्ष और स्वतंत्र होने और राजनीति में शामिल न होने का दावा किया, लेकिन क्रमशः तीन अपराधिक मामलों को बनाया और मुकदमा दायर कराया। इसके राजनीतिकरण की भयावह प्रकृति उजागर हुई। चीन अमेरिकी कानून विभागों की कार्रवाई का दृढ़ विरोध करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version