Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2025 की शुरूआत तक एक ह्यूमनॉइड रोबोट नवाचार प्रणाली स्थापित करने का चीन का प्रयास 

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 3 नवंबर को  “ह्यूमनॉइड रोबोट के नवाचार और विकास पर मार्गदर्शक राय” जारी की। इस में कहा गया है कि 2025 की शुरूआत तक चीन की ह्यूमनॉइड रोबोट इनोवेशन प्रणाली स्थापित हो जाएगी, कई प्रमुख प्रौद्योगिकियों की सफलताएं हासिल की जाएंगी और मुख्य घटकों की सुरक्षित और प्रभावी आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

ह्यूमनॉइड रोबोट कृत्रिम बुद्धिमत्ता, उच्च-स्तरीय विनिर्माण और नई सामग्री जैसी उन्नत तकनीकों को एकीकृत करते हैं। इसमें महान विकास क्षमता और व्यापक अनुप्रयोग संभावनाएं हैं। यह भविष्य के उद्योगों के लिए एक नया ट्रैक है। चीन के ह्यूमनॉइड रोबोट उद्योग के शुरुआती चरण में निश्चित आधार है। नीतिगत मार्गदर्शन को मजबूत करने, प्रमुख तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने और नई उत्पादक शक्तियों को विकसित करने की आवश्यकता है। राय ने तीन साल की योजना और पांच साल के दृष्टिकोण के आधार पर रणनीतिक इन्तजाम किया और पाँच कार्य तैनात किए। 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)   

Exit mobile version