चीन ने सफलतापूर्वक लांच किया रिमोट सेसिंग 41 उपग्रह

15 दिसंबर की रात 9 बजकर 41 मिनट पर चीन ने दक्षिण चीन के हाएनान प्रांत में स्थित वनछांग अंतरिक्ष उड्डयन प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च नंबर 5 रिमोट 6 वाहक रॉकेट से रिमोट सेसिंग 41 उपग्रह लॉच किया ।उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में पहुंचाया गया और प्रक्षेपण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।.

15 दिसंबर की रात 9 बजकर 41 मिनट पर चीन ने दक्षिण चीन के हाएनान प्रांत में स्थित वनछांग अंतरिक्ष उड्डयन प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च नंबर 5 रिमोट 6 वाहक रॉकेट से रिमोट सेसिंग 41 उपग्रह लॉच किया ।उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में पहुंचाया गया और प्रक्षेपण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

रिमोट सेसिंग 41 उपग्रह हाई ऑर्बिट ऑप्टिकल रिमोट सेसिंग उपग्रह है ।इस का मुख्य प्रयोग भू-सर्वेक्षण ,कृषि ,पर्यावरण सुधार ,मौसम पूर्वानुमान और आपदा न्यूनीकरण में किया जाता है ।यह राष्ट्रीय आर्थिक निर्माण के लिए सूचना सेवा प्रदान कर सकता है । यह प्रक्षेपण लांग मार्च वाहक रॉकेट की 502वीं उड़ान भी है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

- विज्ञापन -

Latest News