चीन ने FY-3 06 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

3 अगस्त की सुबह 11 बजकर 47 मिनट पर चीन ने च्योछुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च -4 तीन वाहक राकेट से सफलता से एफवाई-3 06 उपग्रह छोड़ा । उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में पहुंचाया गया। बता दें कि चीन के एफवाई-3 उपग्रह वैश्विक मौसम के पर्यवेक्षण व निगरानी ,आपदा न्यूनीकरण और.

3 अगस्त की सुबह 11 बजकर 47 मिनट पर चीन ने च्योछुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च -4 तीन वाहक राकेट से सफलता से एफवाई-3 06 उपग्रह छोड़ा । उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में पहुंचाया गया।
बता दें कि चीन के एफवाई-3 उपग्रह वैश्विक मौसम के पर्यवेक्षण व निगरानी ,आपदा न्यूनीकरण और सटीक भविष्यवाणी में अहम भूमिका निभाते हैं । यह कार्य लांग मार्च श्रृंखलात्मक वाहक राकेट की 481वीं उड़ान है ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News