पेइचिगं समय के अनुसार 5 अक्टूबर 2023 को सुबह 8 बजकर 24 मिनट पर, चीन ने रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट 39 को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के लिए शिछांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में लॉन्ग मार्च 2डी वाहक रॉकेट का उपयोग किया। उपग्रह सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर चुका है, और लॉन्च मिशन पूरी तरह सफल रहा। यह मिशन लॉन्च वाहनों की लॉन्ग मार्च श्रृंखला की 490वीं उड़ान है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)