ब्लूमबर्ग का अनुमान है कि अगले पांच वर्षों में चीन वैश्विक आर्थिक विकास में सबसे बड़ा योगदानकर्ता होगा, इसकी योगदान दर सभी जी7 देशों की तुलना में अधिक और अमेरिका की तुलना में लगभग दोगुनी होगी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के नवीनतम आर्थिक पूर्वानुमान डेटा के आधार पर ब्लूमबर्ग की गणना से पता चलता है कि 2024 से 2029 तक, चीन नई वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में लगभग 21% का योगदान देगा, जी7 योगदान 20% और अमेरिका का योगदान 12% होगा।
अगले पांच वर्षों में वैश्विक आर्थिक विकास का 75% 20 देशों में केंद्रित होने की उम्मीद है, जिनमें से चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया चार देशों के योगदान वैश्विक आर्थिक विकास में आधे से अधिक देंगे। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) ने 16 अप्रैल को नये अंक की विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट जारी की ।इसमें वर्ष 2024 वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान 3.2 प्रतिशत तक उन्नत किया गया।
(साभार,चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)