Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वैश्विक आर्थिक वृद्धि में करीब एक तिहाई का योगदान देगा चीन:अनुमान

इस साल की पहली तिमाही में चीन में समग्र अर्थव्यवस्था के मुख्य सूचकांक जारी होंगे। चीनी अर्थव्यवस्था जीवन-शक्ति से ओतप्रोत है। इस साल कई नीतियों के समर्थन में चीन के विभिन्न क्षेत्रों में परियोजनाओं के निर्माण में तेजी आ रही है। राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार जनवरी और फरवरी में चीन में सार्वजनिक सुविधाओं के प्रबंधन व्यवसाय के निवेश में 11.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सड़क परिवहन और रेलवे परिवहन के निवेश में क्रमशः 5.9 प्रतिशत और 17.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

निवेश के अलावा, उपभोग भी घरेलू मांग बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आंकड़ों के अनुसार इस साल से चीन में व्यापार जिलों में व्यस्तता बढ़ती जा रही है। पर्यटन खपत भी ज्यादा बनी रही। चीनी वाणिज्य मंत्रालय का अनुमान है कि उपभोग बढ़ाने की नीति लागू होने और आपूर्ति ढांचे में सुधार होने के चलते उपभोग बाजार में बहाली की स्थिति कायम रहेगी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अनुमान है कि अर्थव्यवस्था की मजबूत बहाली के सहारे इस साल चीन विश्व आर्थिक वृद्धि में करीब एक तिहाई का योगदान करेगा और विश्व अर्थव्यवस्था को बढ़ाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version