विज्ञापन

चीन कोरोना से श्रेणी बी की संक्रमणकारी बीमारी के रूप में निपटेगा

चीन ने कोरोना महामारी के नियंत्रण की नीति में एक महत्वपूर्णं बदलाव किया है ।चीनी चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने 26 दिसंबर को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चीन 8 जनवरी 2023 से कोरोना से श्रेणी बी की संक्रमणकारी बीमारी के रूप में निपटेगा।  विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविड-19 का चीनी नाम नोवल कोरोनावायरस.

चीन ने कोरोना महामारी के नियंत्रण की नीति में एक महत्वपूर्णं बदलाव किया है ।चीनी चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने 26 दिसंबर को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चीन 8 जनवरी 2023 से कोरोना से श्रेणी बी की संक्रमणकारी बीमारी के रूप में निपटेगा। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविड-19 का चीनी नाम नोवल कोरोनावायरस न्यूमोनिया से नोवल कोरोनावायरस संक्रमण के रूप में बदला जाएगा । 8 जनवरी से चीन के संक्रमणकारी बीमारी की रोकथाम कानून के मुताबिक कोविड-19 का प्रबंधन श्रेणी ए से डाउनग्रेड कर श्रेणी बी की संक्रमणकारी बीमारी के रूप में किया जाएगा ।इसके साथ कोविड-19 चीनी फ्रंटियर स्वास्थ्य व क्वारंटीन कानून में निर्धारित क्वारंनटिनबल संक्रमणकारी बीमारी प्रंबधन से हटाया जाएगा ।

संबंधित कानून के अनुसार 8 जनवरी से चीन कोविड-संक्रमित व्यक्ति को अलगाव में नहीं रखेगा और संक्रमित के संपर्क में आने वाले व्यक्ति का पता नहीं लगाएगा ।सीमा के अंदर आने वाले व्यक्ति और वस्तु के प्रति क्वारंनटिनबल संक्रमणकारी बीमारी का प्रबंधन नहीं किया जाएगा । इस सुधार के बाद चीन कोविड की रोकथाम में मुख्य तौर पर स्वास्थ्य की सुरक्षा और गंभीर मामले की रोकथाम पर जोर लगाकर जन स्वास्थ्य की सुरक्षा करने की पूरी कोशिश करेगा और आर्थिक व सामाजिक विकास पर कोविड महामारी का प्रभाव सबसे कम करने का प्रयास करेगा ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)      

Latest News