Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन “थाईवान स्वतंत्रता” का प्रसार-प्रचार करने वाले संबंधित संगठनों को देगा सज़ा

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलात कार्यालय की प्रवक्ता चू फ़ंगल्येन ने 7 अप्रैल को कहा कि थाईवान के विज़न फ़ाउंडेशनऔर एशियन फ़्रीडम एंड डेमोक्रेसी एलायंसने थाईवान की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के इशारे पर “लोकतंत्र”, “स्वतंत्रता”, और “सहयोग” को बहाने के रूप में इस्तेमाल किया, और “अकादमिक आदान-प्रदान” और “संगोष्ठी” के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में “थाईवान स्वतंत्रता” का प्रसार-प्रचार किया। उन्होंने चीन विरोधी ताकतों पर जीत हासिल करने और “एक चीन, एक थाईवान” और “दो चीन” जैसे एक-चीन सिद्धांत का उल्लंघन करने वाली घटनाओं को बनाने की पूरी कोशिश की। इसलिये चीन की मुख्य भूमि ने उक्त दो संगठनों को सज़ा देने का कदम उठाया। यानी उनके जिम्मेदार व्यक्तियों को मुख्य भूमि और हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया गया है, और मुख्य भूमि में संबंधित संगठनों और व्यक्तियों को उनके साथ सहयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है।

उधर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के थाईवान मामलात कार्यालय के प्रवक्ता ने 7 अप्रैल को थाईवान स्वतंत्रताकी कार्यकर्ता श्याओ मेईछिन के खिलाफ़ प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। इस प्रवक्ता के अनुसार इतिहास ने साबित किया है और यह साबित करता रहेगा कि “थाईवान स्वतंत्रता” का कोई रास्ता नहीं होगा। राष्ट्रीय संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के हमारे दृढ़ संकल्प, दृढ़ इच्छा शक्ति और मजबूत क्षमता को किसी को या किसी भी ताकत को कम नहीं आंकना चाहिए!

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version