Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2024 में चीन की ऊर्जा आत्मनिर्भरता दर 80% से रही ऊपर

China Energy Self-Sufficiency Rate

China Energy Self-Sufficiency Rate

China Energy Self-Sufficiency Rate : 2024 में चीन की ऊर्जा सुरक्षा गारंटी क्षमताओं और हरित और निम्न-कार्बन विकास स्तरों को और अधिक उन्नत किया जा रहा है, ऊर्जा आत्मनिर्भरता दर 80% से ऊपर बनी हुई है। चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो के अध्यक्ष वांग ज्यीहोंग ने हाल ही में आयोजित 2025 राष्ट्रीय ऊर्जा कार्य सम्मेलन में यह परिचय दिया। 

उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक, मेरे देश की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता लगभग 3 अरब 32 करोड़ किलोवाट है और बिजली उत्पादन क्षमता 100 खरब किलोवाट घंटे है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 5.7% की वृद्धि है। नई बिजली प्रणालियों के निर्माण में तेजी लाई गई है, कुल मिलाकर 6 करोड़ किलोवाट से अधिक नई ऊर्जा भंडारण का निर्माण किया गया है। नई ऊर्जा भंडारण प्रौद्योगिकी नवाचार उभरना जारी है और प्रेषण और अनुप्रयोग क्षमताओं में वृद्धि जारी है। कुल 1 करोड़ 20 लाख से अधिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इकाइयां बनाई गई हैं, और 95% से अधिक राजमार्ग सेवा क्षेत्रों में चार्जिंग क्षमताएं हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  

Exit mobile version