चीन के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल में प्रक्षेपण क्षमता है मौजूद

30 जून की सुबह, चीन के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल हाईनान वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल का निर्माण तय समय पर पूरा हो गया, जिसमें  दोहरी स्टेशन प्रक्षेपण क्षमता मौजूद है। इस प्रक्षेपण स्थल ने उपकरण व सुविधाओं की स्थापना एवं डिबगिंग पूरी कर रॉकेट के प्रक्षेपण की पूरी प्रणाली के संयुक्त प्रशिक्षण के चरण.

30 जून की सुबह, चीन के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल हाईनान वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल का निर्माण तय समय पर पूरा हो गया, जिसमें  दोहरी स्टेशन प्रक्षेपण क्षमता मौजूद है। इस प्रक्षेपण स्थल ने उपकरण व सुविधाओं की स्थापना एवं डिबगिंग पूरी कर रॉकेट के प्रक्षेपण की पूरी प्रणाली के संयुक्त प्रशिक्षण के चरण में प्रवेश कर लिया है। इस तरह इस साल की तीसरी तिमाही में प्रथम प्रक्षेपण मिशन के लिए अच्छी तैयारी चल रही है।

हाईनान अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण लिमिटेड कंपनी के उप मुख्य तकनीकी इंजीनियर और प्रथम प्रक्षेपण मिशन की निष्पादन टीम के प्रभारी शोउ जुनमिंग ने बताया कि हाईनान वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल ने उपकरण व सुविधाओं की स्थापना एवं डिबगिंग पूरी कर ली है। उनकी प्रारंभिक परियोजना वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में इस प्रक्षेपण स्थल के नंबर 2 प्रक्षेपण स्टेशन पर प्रथम प्रक्षेपण मिशन का आयोजन करना है।

बताया जाता है कि हाईनान वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल ऐसा करने वाला चीन का पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल है। निर्माण पूरा होने के बाद, यह प्रक्षेपण स्थल मुख्य रूप से घरेलू और विदेशी रॉकेट प्रक्षेपण व्यवसाय करेगा, जो चीन की वाणिज्यिक रॉकेट प्रक्षेपण क्षमताओं को आगे बढ़ाएगा।

(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News