Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China के सबसे बड़े अल्ट्रा-डीप ऑयलफील्ड फ़ुमान ऑयलफ़ील्ड में पैमाने-प्रभावी विकास हासिल

6 नवंबर को पेट्रोचाइना तारिम ऑयलफील्ड के अनुसार, चीन के शिंच्याग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के अक्सू क्षेत्र की शाया काउंटी में स्थित फ़ुमान ऑयलफील्ड के फ़ुयुआन तेल एवं गैस संयुक्त स्टेशन को 5 नवंबर की शाम को सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया। यह चीन के सबसे बड़े अल्ट्रा-डीप ऑयलफील्ड फ़ुमान ऑयलफील्ड में 8,000 मीटर से 9,000 मीटर भूमिगत पर अल्ट्रा-डीप तेल और गैस के पैमाने-प्रभावी विकास की प्राप्ति का प्रतीक है।

फ़ुमान ऑयलफ़ील्ड तकलीमाकन रेगिस्तान के भीतरी इलाके में स्थित है, जिसे “मौत का सागर” के नाम पर कहा जाता है। यह चीन का सबसे अल्ट्रा-डीप ऑयलफील्ड है, जिसमें सबसे अधिक मात्रा में तेल और गैस संसाधन हैं। फ़ुमान ऑयलफ़ील्ड में तेल भंडार आम तौर पर 7,500 मीटर से 10,000 मीटर की अत्यधिक गहराई में दबे हुए हैं, जिनमें तेल और गैस संसाधन 1 अरब टन से अधिक हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

  

Exit mobile version