विज्ञापन

जनवरी से नवंबर तक चीन के विदेशी धन के वास्तविक उपयोग में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के जनवरी से नवंबर तक चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग 11 खरब 56 अरब 9 करोड़ युआन है, जिसमें गत वर्ष की अपेक्षा 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष 2022 के पहले 11 माह में चीन के विदेशी निवेश का पैमाना पिछले.

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के जनवरी से नवंबर तक चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग 11 खरब 56 अरब 9 करोड़ युआन है, जिसमें गत वर्ष की अपेक्षा 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष 2022 के पहले 11 माह में चीन के विदेशी निवेश का पैमाना पिछले साल के स्तर को पार कर गया है, जो यह साबित करता है कि एक बड़े देश की अर्थव्यवस्था लचीला, जीवन शक्ति और निहित क्षमता से भरी है।

चीनी व्यापार संवर्द्धन संघ के अनुसंधान प्रतिष्ठान के उप प्रधान चाओ फिंग ने कहा कि विकास के वातावरण में अनिश्चितता बढ़ने और पिछले साल के उच्च आधार की पृष्ठभूमि में फिर एक बार यह साबित हुआ है कि विदेशी व्यापारी चीनी बाजार और चीन की निहित शक्ति को लेकर आशान्वित हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष वैश्विक महामारी की गंभीर स्थिति, यूक्रेन संकट, और उच्च वैश्विक मुद्रास्फीति के कई दबावों के सामने चीन की विदेशी पूंजी का अवशोषण तेजी से विकास को बनाए रखता है। यह जाहिर हुआ है कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण तथा आर्थिक व सामाजिक विकास में चीन द्वारा उठाये गये कदम सकारात्मक हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

 

 

  • TAGS:

Latest News