Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज से पूरी तरह से शिथिल और अनुकूलित होगी चीन की पारगमन वीज़ा-मुक्त नीति

China Transit Visa-Free Policy

China Transit Visa-Free Policy

China Transit Visa-Free Policy : चीनी राष्ट्रीय अप्रवासन प्रशासन ने 17 दिसंबर को एक घोषणा जारी की कि 17 दिसंबर से ट्रांजिट वीज़ा-मुक्त नीति को पूरी तरह से शिथिल और अनुकूलित किया जाएगा, चीन में ट्रांजिट वीज़ा-मुक्त विदेशियों के रहने का समय मूल 72 घंटे और 144 घंटे से बढ़ाकर 240 घंटे (10 दिन) कर दिया जाएगा। साथ ही, पारगमन वीज़ा-मुक्त बंदरगाहों के लिए 21 नए बंदरगाह जोड़े जाएंगे और ठहरने की कार्यवाहियों के लिए क्षेत्र का और विस्तार किया जाएगा। इस प्रकार, बाहरी दुनिया के लिए खुले बंदरगाहों की संख्या मूल 39 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है।

रूस, ब्राज़ील, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा सहित 54 देशों के योग्य कर्मी जो चीन से किसी तीसरे देश (क्षेत्र) में जाते हैं, बाहरी दुनिया के लिए खुले 60 बंदरगाहों में से किसी से भी वीज़ा-मुक्त चीन आ सकते हैं। लेकिन वे निर्धारित क्षेत्रों में 240 घंटे से अधिक नहीं रह सकते हैं।

240 घंटे की पारगमन वीज़ा-मुक्त नीति की व्यापक छूट और अनुकूलन ने ठहरने की कार्यवाहियों के क्षेत्र का और विस्तार किया है। जो विदेशी ट्रांजिट वीज़ा छूट नीति के माध्यम से चीन आते हैं, वे 24 प्रांतों (स्वायत्त प्रदेशों और शहरों) के अनुमत प्रवास और गतिविधि क्षेत्रों के भीतर प्रांतों में यात्रा कर सकते हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version