Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी राजदूत ने मानवाधिकार परिषद में चीन के पक्ष पर प्रकाश डाला

संयुक्त राष्ट्र जेनेवा कार्यालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में स्थित चीनी प्रतिनिधि छन शु ने 15 मार्च को यूएन मानवाधिकार परिषद के 55वें सम्मेलन पर भाषण देकर चीन के मानवाधिकार कार्य विकास की उपलब्धियों का परिचय किया और इस मुद्दे पर चीन के पक्ष पर प्रकाश डाला ।

उन्होंनो कहा कि चीन हमेशा सक्रियता से वैश्विक मानवाधिकार शासन में भाग लेता है और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वार्तालाप व सहयोग बढ़ाता है । चीन हमेशा विभिन्न मानवाधिकारों को समान महत्व देकर संतुलित रूप से आगे बढ़ाने और आर्थिक ,सामाजिक ,सांस्कृतिक अधिकार तथा विकास अधिकार के कार्यांवयन में तेज़ी लाने का पक्ष लेता है ।मानवाधिकार परिषद के पिछले सम्मेलन में सर्वसम्मति से चीन समेत 80 देशों के प्रस्तुत आर्थिक ,सामाजिक व सांस्कृतिक अधिकार प्रस्ताव पारित किया गया था ।हम इसे प्रभावी तरीके से लागू करने की आशा करते हैं ।उन्होंने कहा कि शांति ,विकास और मानवाधिकार तीन बड़े स्तंभों का आपसी जुड़ाव व समर्थन होता है ,जो अनिवार्य है ।

उन्होंने कहा कि चीन सरकार जन केंद्रित होने पर कायम रहती है ।चीन ने सफलता से अति गरीबी समस्या दूर की ।चीन निरंतर समग्र प्रक्रिया वाले लोकतंत्र को बढ़ाता है और जनता कानून के मुताबिक विभिन्न तरीकों से देश के मामलों के प्रबंधन में भाग लेती है ।चीन विभिन्न पक्षों के साथ ऐसा महान लक्ष्य पूरा करने की अथक कोशिश करेगा कि हरेक को मानवाधिकार प्राप्त हो ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)    

Exit mobile version